boltBREAKING NEWS

नितिन स्पिनर्स मे वालीबाॅल मेंच

नितिन स्पिनर्स मे वालीबाॅल मेंच

भीलवाड़ा (हलचल)। नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, हमीरगढ़ में एक वालीबाॅल मेच  का आयोजन नितिन स्पिनर्स लिमिटेड, हमीरगढ़ व बैगू के मध्य रख गया। संस्थान  के चैयरमेन  आर.एल. नौलखा  ने दोनो टीमों का परिचय लेते हुए टाॅस कर मेच शुभारम्भ किया।  इस रोमाचकारी मेंच में हमीरगढ प्लाट की टीम ने 15-12 तथा  16-14 से विजयी रही।  नौलखा  ने विजय टीम के कप्तान रोहित अजमेरा को ट्राॅॅफी दी तथा सभी को खेल की भावना से खेलते हुए आपसी मधुर सम्बन्ध बनाये रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर कम्पनी के वाईस प्रेसिडेन्ट के एल पारीक. अजय शर्मा  अनिल मेहता , पी.एन. जोशी,  एस. के. यादव महिपाल सिंह शंकर लाल खारोल गोपाल शर्मा राकेश शर्मा ने खिलाडी यो का  उत्साहवर्धन किया। अंत में  अनिल मेहता ने सभी खिलाडीयो व अधिकारियो आभार प्रर्दशित किया।